हिंदी भविष्य की आशा है | देवमणि पांडेय की कविता

Mr. Parihar
1

 हिंदी दिवस पर कविता

हिंदी इस देश का गौरव है, हिंदी भविष्य की आशा है

हिंदी हर दिल की धड़कन है, हिंदी जनता की भाषा है

इसको कबीर ने अपनाया

मीराबाई ने मान दिया

आज़ादी के दीवानों ने

इस हिंदी को सम्मान दिया

जन जन ने अपनी वाणी से हिंदी का रूप तराशा है


हिंदी हर क्षेत्र में आगे है

इसको अपनाकर नाम करें

हम देशभक्त कहलाएंगे

जब हिंदी में सब काम करें

हिंदी चरित्र है भारत का, नैतिकता की परिभाषा है


हिंदी हम सब की ख़ुशहाली

हिंदी विकास की रेखा है

हिंदी में ही इस धरती ने

हर ख़्वाब सुनहरा देखा है

हिंदी हम सबका स्वाभिमान, यह जनता की अभिलाषा है

Post a Comment

1Comments

Post a Comment