Stories For Kids | चालाक लोमड़ी की कहानी

Mr. Parihar
0

                 

Kauwa Aur Lomdi Ki Kahani In Hindi

एक दिन एक कौए ने एक बच्चे के हाथ से एक रोटी छीन ली। उसके बाद वह उड़कर पेड़ की ऊँची डाली पर जा बैठा और रोटी खाने लगा। एक लोमड़ी ने उसे देखा तो उसके मुँह में पानी भर आया। वह पेड़ के नीचे जा पहुँची। उसने कौए की ओर देख कर कहा, कौए राजा, नमस्ते। आप अच्छे तो है?


कौए ने कोई जवाब नही दिया।

 

Chalak Lomadi

                लोमड़ी ने उससे कहा, कौए राजा, आप बहुत सुंदर एंव चमकदार लग रहे हैं। यदि आपकी वाणी भी मधुर है,तो आप पक्षियों के राजा बन जाएँगे। जरा मुझे अपनी आवाज तो सुनाइए।

मूर्ख कौए ने सोचा, मैं सचमुच पक्षियों का राजा हूँ। मुझे यह सिदध

कर देना चाहिये। उसने ज्यों ही गाने के लिए अपनी चोंच खोली रोटी चोंच से छूटकर नीचे आ गिरी। 


लोमड़ी रोटी उठाकर फौरन भाग गयी।


शिक्षा -झूठी तारीफ करनेवाले से सावधान रहना चाहिए

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)