राणा प्रताप की तलवार - श्यामनारायण पाण्डेय की कविताएँ

Mr. Parihar
0

 महाराणा प्रताप शौर्य कविता, महाराणा प्रताप पर आधारित कविता ॥ 

राणा प्रताप की तलवार -श्यामनारायण पाण्डेय 


चढ़ चेतक पर तलवार उठा,

रखता था भूतल पानी को।

 राणा प्रताप सिर काट काट,

करता था सफल जवानी को॥


कलकल बहती थी रणगंगा,

अरिदल को डूब नहाने को।

 तलवार वीर की नाव बनी,

चटपट उस पार लगाने को॥

वैरी दल को ललकार गिरी,

वह नागिन सी फुफकार गिरी।

 था शोर मौत से बचो बचो,

तलवार गिरी तलवार गिरी॥


पैदल, हयदल, गजदल में,

छप छप करती वह निकल गई।

 क्षण कहाँ गई कुछ पता न फिर,

देखो चम-चम वह निकल गई॥


क्षण इधर गई क्षण उधर गई,

क्षण चढ़ी बाढ़ सी उतर गई।

 था प्रलय चमकती जिधर गई,

क्षण शोर हो गया किधर गई॥


लहराती थी सिर काट काट,

बलखाती थी भू पाट पाट।

 बिखराती अवयव बाट बाट,

तनती थी लोहू चाट चाट॥


क्षण भीषण हलचल मचा मचा,

राणा कर की तलवार बढ़ी।

 था शोर रक्त पीने को यह,

रण-चंडी जीभ पसार बढ़ी॥ 


श्यामनारायण पाण्डेय की अन्य कविता॥ 

 चेतक की वीरता।। Maharana Pratap Ke Ghode Chetak Ki Veerta ki Kavita in Hindi

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)